कोविड के समय सीरम इंस्टीट्यूट और इसके प्रमुख अदर पूनावाला का नाम खूब सुर्खियों में रहा था। अब यही पूनावाला का नाम करण जौहर के साथ जुड़ने जा रहा है। खबर है कि पूनावाला धर्मा प्रोडक्शन में ५० फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। दोनों के बीच यह डील करीब-करीब फाइनल हो चुकी है। खबर के अनुसार, यह डील १,००० करोड़ की होगी। धर्मा प्रोडक्शंस का मूल्य २,००० करोड़ रुपए आंका गया है। जौहर शेष ५० फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेंगे और कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में प्रोडक्शन हाउस का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। अब देखना है कि जौहर और पूनावाला की यह जोड़ी मिलकर मनोरंजन के कौन से नए आयाम स्थापित करती है।