दलीप ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट होनेवाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का खराब प्रदर्शन जारी है। इससे पहले वह इंडिया ए और इंडिया डी के बीच खेले गए मुकाबले की पहली पारी में भी शून्य पर आउट हुए थे। बता दें कि, इंडिया डी और इंडिया बी के बीच दलीप ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला अनंतपुर में खेला जा रहा है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का पैâसला किया है। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। यह दूसरा मौका है जब बिना कोई रन बनाए श्रेयस पैवेलियन लौटे। पिछली पांच पारियों में अय्यर ने ९, ५४, ०, ४१, ० रन बनाए हैं। उनके खराब प्रदर्शन के बाद एक यूजर ने लिखा- श्रेयस अय्यर ने चयनकर्ताओं का काम आसान कर दिया।