भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे का आईसीसी टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में फ्लॉप प्रदर्शन लगातार जारी है। इस खिलाड़ी को टीम में मध्य ओवेरों के दौरान स्पिनर्स के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए शामिल किया गया था। हालांकि, वो अब तक ऐसा कर पाने में नाकाम रहे हैं। दुबे विश्वकप में अब तक संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं और अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होनेवाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दरअसल, दुबे को जिम्बाब्वे दौरे से पहले भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। इस टीम में वे अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं और अब उन्हें भारत से खेलने के लिए लंबे समय तक का इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, विश्वकप की टीम में शामिल दो खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए चुना गया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन शामिल हैं। बाकी अन्य सभी खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं और इसी वजह से सभी प्लेयर्स को आराम दे दिया गया है। हालांकि, दुबे इतनी क्रिकेट भी नहीं खेले हैं और इसके बावजूद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। रिंकू सिंह इस दौरे के लिए टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उन्हें टी-२० वर्ल्डकप की मेन टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, वो टीम इंडिया के साथ विश्व कप की टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए शिवम से ऊपर रिंकू को तरजीह दी गई है।