मुख्यपृष्ठग्लैमरपोस्टर नया, लुक पुराना

पोस्टर नया, लुक पुराना

पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटोरनेवाली आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म `रॉकी और रानी की लवस्टोरी’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। हालांकि, फैंस लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। लेकिन फिल्म के नए पोस्टर में आलिया और रणवीर का लुक पुराना ही नजर आया। हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि दोनों कुछ हटके अंदाज में नजर आएंगे। लेकिन दोनों के लुक में कुछ नया नजर नहीं आया। पोस्टर आते ही सबकुछ टांय-टांय फिश हो गया..! रणवीर के लुक की बात करें तो रणवीर वेस्टर्न और फंकी लुक में नजर आए, तो वहीं आलिया साड़ी पहने नजर आईं। दोनों के लुक से तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि आलिया देसी गर्ल और रणवीर बैड बॉय की इमेज में नजर आएंगे। बता दें कि एक्ट्रेस रानी और एक्टर रॉकी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म २८ जुलाई को रिलीज होगी।

अन्य समाचार