फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस साल ओलिंपिक खेलों का आयोजन होना है। शुक्रवार २६ जुलाई, २०२४ से ११ अगस्त, २०२४ तक खेले जाएंगे। इन खेलों में भारत अधिक से अधिक मेडल जीतने की कोशिश करेगा। भारतीय एथलीटों पर पेरिस ओलंपिक २०२४ में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने का दबाव होगा। ऐसे में भारतीय एथलीटों के लिए एक राहत की खबर है। इन खेलों के दौरान भारतीय एथलीटों को घर जैसा स्वादिष्ट खाना मिलेगा। भारतीय एथलीटों के फूड मेन्यू में दाल-रोटी, आलू-गोभी और चिकन करी जैसे आइटम मौजूद होंगे। बता दें कि पेरिस में ओलिंपिक और पैरालंपिक विलीज में करीब १५ हजार अंतर्राष्ट्रीय एथलिट रहेंगे, जहां उन्हें चार थीम के आधार पर रोजाना ४० अलग-अलग तरह के मील मिलेंगे। इनमें से कुछ मील में पोर्क कीमा और थाई बासमती चावल, हल्दी के फूलगोभी और बेक्ड आलू, लैम्ब और मिंट जूस रिडक्शन शामिल है। एक रिपोर्ट की मानें तो भारतीय एथलीटों को घर जैसा स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि उनका लक्ष्य पेरिस २०२४ ओलिंपिक में अधिक से अधिक पदक लाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पहली बार होगा जब एथलीट विलेज के डाइनिंग हॉल में विशेष रूप से उबला बासमती चावल, आलू-गोभी, हल्के मसालेदार भारतीय शैली की चिकन करी और दक्षिण एशियाई शोरबा परोसा जाएगा।