मुख्यपृष्ठसमाचारगड्ढों में मिट्टी भरकर की गई लीपापोती ...सड़क पर फिसलकर गिर रहे...

गड्ढों में मिट्टी भरकर की गई लीपापोती …सड़क पर फिसलकर गिर रहे नागरिक

अशोक तिवारी / मुंबई
कुर्ला के ‘एल’ वॉर्ड के अंतर्गत आनेवाले काजू पाड़ा पाइपलाइन रोड से घास कंपाउंड गणेश मैदान तक जानेवाली सड़क को तीन महीने पहले ठेकेदार द्वारा काट दिया गया था। इस सड़क को बीचों-बीच काटा गया था, जिसमें पानी की पाइपलाइन डाली गई थी। पाइपलाइन डालने के बावजूद पिछले तीन महीनों से सड़क जस की तस पड़ी थी। बीचों-बीच सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरने से आम नागरिक गिरकर घायल होते रहते थे। ‘दोपहर का सामना’ ने इस संदर्भ में खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद मनपा प्रशासन हरकत में आया। इन गड्ढों में सिर्फ गिट्टी और कंक्रीट डालकर गड्ढों को आनन-फानन में तो भर दिया गया, परंतु उसके ऊपर न तो डामर डाला गया और न ही सड़क को सीमेंटेड बनाया गया। इसके अलावा कहीं-कहीं पर गड्ढों को पूरी तरह से नहीं भरा गया, जिसकी वजह से सड़क पर गिट्टी और मिट्टी उभर आई है। गिट्टी और मिट्टी की वजह से सड़क पूरी तरह से फिसलन भरी हो गई है, जिसकी वजह से न केवल पैदल चलने वाले नागरिक, बल्कि दोपहिया वाहन चालक भी फिसलकर गिर रहे हैं। स्थानीय नागरिक दयानंद मालवी का कहना है कि महानगरपालिका जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। बता दें कि काजूपाड़ा में करीब ८०,००० लोगों की आबादी है और उनके बाहर निकलने का यही एकमात्र रास्ता है। पिछले तीन महीने से काजू पाड़ा में ऑटोरिक्शा तक नहीं आ पाया है क्योंकि सड़क को बीचों-बीच से काटा गया है। अंतत: जब गड्ढों में मिट्टी भरी गई तो सड़क पर इतनी फिसलन हो गई कि वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामलों में बाढ़ सी आ गई। इस सड़क के निर्माण को तुरंत पूरा करने की मांग जनता द्वारा की जा रही है।

अन्य समाचार