रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई
आदिवासियों के हित में काम करने वाली संस्था प्रभूनयन फाउंडेशन द्वारा इगतपुरी के आदिवासी गांवों में उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों में मदद करने वाले समाजसेवियों, पत्रकारों एवं कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रभूनयन फाउंडेशन के चेयरमैन नितिन मवानी के अनुसार, फाउंडेशन की ओर से आदिवासी क्षेत्र में पड़ने वाले तकरीबन एक दर्जन गांवों के विद्यालयों को चयनित कर उनका उत्थान किया जा रहा है, जिसमें समय-समय पर विद्यालयों की मरम्मत, छात्रों को विविध शैक्षणिक सामग्री तथा दिव्यांग छात्रों को तीन पहिया साइकिल प्रदान कर उन्हें विद्यालय पहुंचने के लिए उनकी मदद की जाती है। फाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद मवानी बताते हैं कि वरसात के दिनों में छात्र-छात्राओं को रेनकोट तथा उनके अभिभावकों को छत्री वितरित की जाती है। इसी तरह ठंड के दिनों में फाउंडेशन की ओर से कंबल एवं गर्म कपड़ों का प्रबंध किया जाता है। फाउंडेशन की ओर से मुंबई से शिर्डी पदयात्रा करने वाले सांई भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे के इस कार्य में विविध सांई मंडलों का भी सहयोग मिलता रहता है। फाउंडेशन के इस कार्य में सहयोग करने वालों का समय-समय पर उनका सम्मान किया जाता है। इसी कड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में समाज के विभिन्न लोगों का फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सानवी कोकाटे, सरला चांदवडकर, डॉक्टर सुशील बोधमवाड़, माधुरी पाटील, किरण फलटनकर, मनोहर शिंगाडे, बालासाहेब धुमाल, भगवान मघे, विजय कातोरे, अजीत लुणावत, विजय चव्हाण, पत्रकार पोपट गवांदे, राजेन्द्र नेटावटे, शैलैष पुरोहित, वाल्मीकि गवांदे, सुमित बोधक, संदीप कोतकर, गणेश घाटकर, निखिल कर्पे, रोहिदास शिर्के तथा हितेश सावंत सहित कुल 27 लोंगो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार अभिजीत बरावकर, पुलिस निरीक्षक राहुल तसरे, सांई प्रसाद अय्यर, दीपा मवानी, उद्योगपति शंकर लोचानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।