लाल जोड़ा, दुल्हन की तरह शरमाना… टीवी की `नागिन’ तेजस्वी प्रकाश की लेटेस्ट तस्वीरों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हर कोई उनके इस नए ब्राइडल लुक की तारीफ कर रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी ताजा तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं। इन तस्वीरों में तेजस्वी बिल्कुल दुल्हन की तरह पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों ने इन तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा कि क्या वो जल्दी ही शादी रचाने वाली हैं? वैसे आपको बता दें कि टीवी सीरियल स्टार तेजस्वी लंबे वक्त से एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। बिग बॉस शो के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। उनके क्रेजी फैंस अब दोनों को जल्द से जल्द दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। यही वजह है कि उनकी तस्वीरें आते ही वायरल हो गईं। वैसे दोनों की शादी को लेकर हमेशा ही चर्चा होती रहती है। हालांकि अभी तक दोनों ने शादी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है। लेकिन तेजस्वी के इस तरह से लाल जोड़े में खींची तस्वीरों से तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस दुल्हन बनने की प्रैक्टिस कर रही है।