सामना संवाददाता / मुंबई
दैनिक प्रहार परिवार की ओर से शिरडी स्थित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए प्रहार जीवन गौरव और प्रहार रत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में राजनीतिक, सामाजिक, चिकित्सा के साथ ही धार्मिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्यों और महिलाओं को उनके महान सामाजिक कार्यों के लिए मराठी फिल्म जगत के प्रमुख अभिनेता मकरंद अनासपुरे और श्री साईबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर के हाथों सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान शिरडी के सामाजिक कार्यों में शामिल रहनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता योगेश तिय्या और उनकी पत्नी माधुरी तिय्या को सम्मानित किया गया। शिरडी परिवार सामाजिक क्षेत्र में हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने के लिए यह दंपति शिरडी क्षेत्र में जाना जाता है और अब तक कई पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए दैनिक प्रहार परिवार को शिरडी के होटल साईं संगम में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।