मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रकाश आंबेडकर ने की भविष्यवाणी ...लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आएगा करीब, वैसे-वैसे दलितों,...

प्रकाश आंबेडकर ने की भविष्यवाणी …लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आएगा करीब, वैसे-वैसे दलितों, मुस्लिमों, आदिवासियों पर बढ़ेगा अत्याचार!

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव आने वाले दिनों में होने वाला है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस पार्टी ने विरोधी दलों को एकत्र करने के लिए `इंडिया’ आघाड़ी की स्थापना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने तीसरी बार सत्ता में आने के लिए देश के सभी विरोधी दलों को टारगेट किया है। इस बीच वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने चुनाव पूर्व अंदाजा व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आएगा, देश में दलितों, आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ेंगी। इसके साथ ही ओबीसी, मुस्लिम और महिलाओं पर भी अत्याचार की घटनाओं में इजाफा होगा, ऐसी भविष्यवाणी प्रकाश आंबेडकर ने की है। द्वेष, जातिवाद और मौत के व्यापार के सबसे बड़े ठेकेदार की `प्ले बुक’ से लिंचिंग, नफरत पैâलाने वाले भाषण, सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना फैलाना, दंगे, नफरत, नस्लवाद आदि का चयन किया जाएगा। यह सब भाजपा-आरएसएस के गुंडों के माध्यम से शुरू किया जाएगा, ऐसा अंदाजा प्रकाश आंबेडकर ने व्यक्त किया है।

 

अन्य समाचार