फिल्म ‘बूम’ से अपने अभिनय की शुरुआत करनेवाली कैटरीना कैफ का मानना है कि उनकी कुछ फिल्में ऐसी रही हैं, जिन्होंने उनके करियर को एक नई दिशा दी है। हाल ही कैटरीना ने फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का जिक्र करते हुए निर्देशक श्रीराम राघवन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी फिल्मों के किरदारों को जब आप स्क्रीन पर देखते हैं, तो उनमें एक वास्तविकता होती है। वैâटरीना का कहना है कि उन्हें सिर्फ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ पर ही गर्व नहीं है, बल्कि ऐसी और भी कई फिल्में हैं, जिन्होंने उनके करियर की दिशा बदल दी। वैâटरीना ने कहा कि ‘नमस्ते लंदन’, ‘वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘राजनीति’, ‘जिंदगी ना मिले दोबारा’ जैसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने उनका करियर बदल दिया। मैं इन्हें सिर्फ फिल्म नहीं कहूंगी। ये मेरी जिंदगी के कुछ पल हैं। ये भावनाओं और अहसासों से पूरी तरह लबरेज हैं। इन फिल्मों को करते हुए सिर्फ एक किरदार को अदा करके घर जाने जैसा सफर नहीं रहा, बल्कि ये फिल्में उस दौरान मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गर्इं। वे फिल्में, क्रू, वे पल… सब कुछ। वैâटरीना ने कहा कि एक कलाकार के रूप में इन फिल्मों में काम करते हुए मेरे लिए वे अनोखे पल थे और दर्शक उनके लिए हमेशा प्राथमिकता रहे हैं।