मुख्यपृष्ठनए समाचारयूट्यूब देख गर्भवती महिला का किया ऑपरेशन, महिला की मौत

यूट्यूब देख गर्भवती महिला का किया ऑपरेशन, महिला की मौत

बिहार के बेगूसराय जिले से एक बेहद चौंकानेवाला मामला सामने आया है। यहां एक झोलाछाप डॉक्टर का घिनौना कारनामा देखने को मिला। जहां उसने एक गर्भवती महिला का इलाज यू-ट्यूब देखकर किया और जब महिला की हालत खराब हो गई तो उसे मरता छोड़ वहां से फरार हो गया। दरअसल, यहां के खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के पास राजनंदनी क्लिनिक नामक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा खोले गए अस्पताल में जिले के कई डॉक्टर के फोटो लगाकर यह दावा किया गया कि यह रजिस्टर्ड हॉस्पिटल है। इसे देखकर चेरिया बरियारपुर प्रखंड के अर्जुनटोला गांव के ३० वर्षीय अमृता कुमारी को उसके परिजनों ने भर्ती कराया। २ नवंबर को भर्ती हुई अमृता की मौत ५ नवंबर की शाम को मौत हो गई। मरीज के साथ रह रही उसकी बहन काजल कुमारी ने बताया कि डॉ. मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन कर रहे थे। पिछले २४ घंटे से ऑपरेशन कर रहे थे और इस दौरान जब मरीज की हालत बिगड़ने लगी और वो मौत के करीब पहुंच गई तो डॉक्टर बाइक से फरार हो गया।

अन्य समाचार