मुख्यपृष्ठनए समाचारगर्भवती ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म ... पालघर स्वास्थ्य विभाग...

गर्भवती ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म … पालघर स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

सामना संवादाता / पालघर
वाडा-भिवंडी हाईवे पर एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। गर्भवती महिला को वाडा ग्रामीण अस्पताल से ठाणे स्थानांतरित किया गया, लेकिन जब गर्भवती महिला को एंबुलेंस से ठाणे ले जाया जा रहा था तो आधे रास्ते में ही महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। पालघर जिले के वाडा तालुका के अबजे गांव की निवासी कल्याणी वैâलास भोये को प्रसव के लिए वाडा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन महिला को मेडिकल समस्या होने के कारण ठाणे रेफर कर दिया गया। इसके बाद जब गर्भवती को १०८ एंबुलेंस से ठाणे ले जाया जा रहा था, तभी महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। गर्भवती महिला के परिवार ने जानकारी दी कि महिला ने वाडा-भिवंडी हाईवे पर शिरीषपाड़ा के पास एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। महिला द्वारा एंबुलेंस में बच्चे को जन्म देने के बाद बच्चे और मां दोनों को फिर से वाडा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, बच्चा और मां वाडा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है और दोनों की हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि वाडा-भिवंडी हाईवे की हालत काफी खराब है और हाईवे पर सफर करने वाले मरीजों, यात्रियों और वाहन चालकों को हाईवे से ठाणे, भिवंडी जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क की खराब हालत के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हाईवे की हालत के बारे में शिकायत करने के बावजूद प्रशासन अनदेखी कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग पर उठ रहे सवाल
सड़क पर प्रसव से एक बार फिर पालघर जिले में स्वास्थ्य विभाग के खराब प्रबंधन की पोल खुल गई है। चिकित्सीय समस्याओं के कारण प्रसव के लिए रेफर करना और रास्ते में एंबुलेंस में महिला का प्रसव होना बेहद चिंता का विषय है। उपजिला अस्पताल, वाडा ग्रामीण अस्पताल का दर्जा मिलने के बावजूद अस्पताल का विस्तार रुका हुआ है। गर्भवती महिला के एंबुलेंस में बच्चे को जन्म देने से स्वास्थ्य विभाग प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

अन्य समाचार