मुख्यपृष्ठग्लैमर`घुसपैठ' की तैयारी!

`घुसपैठ’ की तैयारी!

एक्टर अमित साध ने फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक हर प्लेटफार्म पर एक से बढ़कर एक वर्सेटाइल परफॉरमेंस देकर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। उनमें से `काई पो चे’, `ब्रीड इनटू द शैडो’, `जीत की जिद्द’ जैसे कॉन्टेंट परोसने के बाद अब अमित ऑडियंस को अपनी आगामी शॉर्ट फिल्म `घुसपैठ’ से मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसकी हाल ही में प्रतिष्ठित बॉस्टन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-२०२३ में स्क्रीनिंग हुई। जब `अवरोध’ एक्टर से उनकी हालिया शॉर्ट फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, `मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। जब मिहिर मेरे पास यह प्रोजेक्ट लेकर आए, तब मैं उनके उत्साह और तैयारी से बहुत प्रसन्न हुआ। यही वजह है कि मैंने घुसपैठ के लिए हां कही। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उन जैसे टैलेंट को प्रोत्साहित करने का मौका मिला।’ अमित `घुसपैठ’ को लेकर बहुत ज्यादा उत्साही हैं।

अन्य समाचार