बिहार के वैशाली में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस से लेकर परिजन भी हैरान हैं। जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह जिस युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने थाना के बाहर हंगामा किया और उसका अंतिम संस्कार कर श्राद्ध कर्म की तैयारी कर रहे थे, वो युवक अपनी प्रेमिका के साथ जिंदा बरामद हुआ है। दोनों को जिंदा देख परिवार के लोग हैरान रह गए। मिली जानकारी के अनुसार, बीते १८ जून को २१ वर्षीय युवक अचानक लापता हो गया। इसके तीन दिन बाद २१ जून को किसी ने सूचना दी कि सन्नी की हत्या कर शव को जलाकर समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया है। परिजनों ने थाना पहुंचकर शव की शिनाख्त भी की, जिसके बाद परिजनों ने बेटे की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई और आरोप लड़की के घर वालों पर लगाया। युवक की मौत के बाद २१ जून को हाजीपुर कोनहारा घाट पर उसका दाह संस्कार कर दिया था। उसी दौरान हाजीपुर से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बक्सर में युवक अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के बाद जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा था। युवक की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली उसके बाद दोनों को पकड़ लिया। फिलहाल, पुलिस सारे तथ्यों के आधार पर मामले की तहकीकात करने में जुटी है।