मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमांटुगा में उपशिक्षणाधिकारी आशा प्रदीप मोरे की सेवानिवृत्ति समारोह में उपायुक्त चंदा...

मांटुगा में उपशिक्षणाधिकारी आशा प्रदीप मोरे की सेवानिवृत्ति समारोह में उपायुक्त चंदा जाधव की उपस्थिति

मुंबई। माटुगां पूर्व स्थित मनपा के एल. के.वाघजी केंब्रिज स्कूल सभागृह में बृहन्मुंबई महानगरपालिका लोक सहभाग विभाग में कार्यरत उपशिक्षणाधिकारी आशा प्रदीप मोरे की सेवानिवृत्ति का भव्य समारोह संपन्न हुआ|समारोह में उपायुक्त(शिक्षण) चंदा जाधव एवं शिक्षणाधिकारी राजू तडवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थेl एफ/एन वार्ड के प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे पाटील के मार्गदर्शन एवं सुभाष पाटील के मंत्रमुग्ध करने वाले सूत्र संचालन में संपन्न समारोह का आयोजन लोकसहभाग कक्ष की संपूर्ण टीम ने बहुत ही यादगार ढंग से किया |समारोह में उप शिक्षणाधिकारी सुजाता खरे, आरती खेर, ममता राव, दीपिका पाटील, छाया सालवे, सीमा चतुर्वेदी, नंदू नाना घारे, निसार खान, सायली सुर्वे ,विनोद कदम, पूर्व उप शिक्षणाधिकारी जयश्री यादव,राष्ट्रपति पुरस्कृत आदर्श मुख्याध्यापिका ललिता गुलाटी,बारवाल , अधीक्षिका तनुजा उघडे,माधुरी महाजन, प्रशासकीय अधिकारी विजय जाधव, नासीर अली एवं सत्कारमूर्ति की सुपुत्रियां डॉ. प्राजक्ता मोरे, डॉ सायली मोरे,दो दशक से भी अधिक समय से भी अधिक समय से बीएमसी स्कूल इज द बेस्ट स्कूल इन मुंबई की आवाज बुलंद करने वाले समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, मुख्याध्यापिका उषा पथनवार,जसवंत कौर पड्डा सहित विभागीय अधिकारी, मुख्याध्यापक, शिक्षक उपस्थित थेl

अन्य समाचार