इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स पर `बार्बी’ का खुमार छाया हुआ है। भूमि पेडणेकर, दीपिका पादुकोण के बाद अब बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा पर भी `बार्बी’ का जादू छाया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बार्बी की तरह पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में प्रीति काफी क्यूट लग रही हैं। एक्ट्रेस के वीडियो में वो एक कमरे में नजर आ रही हैं, जिसकी हर चीज या तो गोल्डन है या पिंक। पर्दे से लेकर बेडशीट तक कमरे की सारी चीजों को पिंक टच दिया गया है। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने नेट की पिंक कलर की फ्रिलवाली स्ट्रेप्स लेस फ्राॅक पहन रखी है। अपने बालों को उन्होंने खुला छोड़ा है। बार्बी बनकर वो बेड पर यहां-वहां उछल रही हैं और अलग-अलग पोज दे रही हैं।