-कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा का सनसनीखेज खुलासा
सामना संवाददाता / बंगलुरु
भाजपा काफी समय से ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत कर्नाटक सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी तक उसे सफलता नहीं मिली है। अब खबर है कि उसने विधायकों को खरीदने के लिए राशि दोगुनी कर दी है। यह सनसनीखेज आरोप कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा ने लगाया है। उन्होंने रविवार को कहा कि १०० करोड़ रुपए का ऑफर देकर कांग्रेस विधायकों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को अस्थिर किया जा सके।
मांड्या से कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा ने कहा कि भले ही विधायकों को भाजपा लालच देकर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन कोई भी विधायक उसके झांसे में नहीं आएगा। राज्य में कांग्रेस की सरकार स्थिर व मजबूत है। रविकुमार गौड़ा ने कहा, ‘मैं आज भी कह रहा हूं कि उन्होंने (भाजपा) अब ५० करोड़ रुपए की पेशकश को बढ़ाकर १०० करोड़ रुपए कर दिया है। किसी ने परसों फोन करके कहा था कि १०० करोड़ रुपए तैयार हैं। वे ५० विधायकों को खरीदना चाहते हैं। भाजपा के लोग ५० करोड़ रुपए से १०० करोड़ रुपए पर पहुंच गए हैं।’ उन्होंने कहा किसी ने मुझे फोन किया था, मैंने उससे कहा कि १०० करोड़ रुपए अपने पास रखो। मैंने ईडी से शिकायत करने के बारे में सोचा। वे हमारी सरकार को गिराने की योजना रोजाना बना रहे हैं। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में गौड़ा ने दावा किया था कि एक टीम ने कांग्रेस विधायकों को ५० करोड़ रुपए और मंत्री पद देने का लालच देकर लुभाने की कोशिश की। उन्होंने कहा था कि ४ विधायकों से संपर्क किया गया था और इस दावे के समर्थन में सबूत भी मौजूद हैं।
गौड़ा ने भाजपा के कई नेताओं पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए एक गिरोह के रूप में ये लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि १३६ विधायकों के साथ कांग्रेस सरकार चट्टान की तरह मजबूत है। राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री गरीबों के हितैषी हैं और कोई भी उन्हें हटा नहीं सकता।