मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रधानमंत्री मोदी ने ‘नापसंद महाराष्ट्र’ योजना शुरू की है! ...उद्धव ठाकरे का...

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘नापसंद महाराष्ट्र’ योजना शुरू की है! …उद्धव ठाकरे का बजट पर जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट पेश किया। इस बजट में बिहार और आंध्र पदेश को झोली भरकर दिया गया है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने महाराष्ट्र को कुछ भी नहीं दिया है। इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि लगता है कि पीएम मोदी ने ‘नापसंद महाराष्ट्र’ योजना शुरू कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा कल पेश हुए बजट में महाराष्ट्र का थोड़ा भी जिक्र नहीं किया गया, इस पर विपक्ष ने गुस्सा जाहिर किया है। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी इस बजट पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीक होता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मानो ‘नापसंद महाराष्ट्र’ योजना शुरू कर दी है।

‘जब तक असंवैधानिक सरकार तब तक महाराष्ट्र पर अन्याय!’

मोदी सरकार द्वारा कल पेश किए गए बजट पर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछले १० वर्षों में महाराष्ट्र खसोटने और मुंबई को लूटने का काम किया गया। उन्होंने हर बजट में महाराष्ट्र को केवल निराश किया है। आखिरकार महाराष्ट्र और कितना अन्याय सहे? लेकिन दिल्ली के चरण चूमनेवाली असंवैधानिक सरकार जब तक बैठी है, तब तक यह अन्याय होता रहेगा। असंवैधानिक सरकार की कीमत महाराष्ट्र को चुकानी पड़ रही है। इस तरह का जोरदार हमला भी उद्धव ठाकरे ने किया।
बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश में जहां सौंगतों की बौछार कर दी गई है, वहीं ट्रिपल इंजन वाले महाराष्ट्र का पेट खाली है। ‘घाती’ शासन की लाचारी के चलते केंद्र ने एक बार फिर से महाराष्ट्र की अनदेखी की है। बता दें कि कल पेश किए गए बजट में बिहार में मूलभूत सुविधाओं और योजनाओं के लिए ५८,९०० करोड़, जबकि आंध्र प्रदेश के लिए १५ हजार करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट का प्रावधान किया गया है। बिहार में कई सड़क परियोजनाओं के लिए २६,००० करोड़, जबकि पिरपैंती में २,४०० मेगावाट बिजली परियोजना तैयार करने के लिए २१,४०० करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही बाढ़ का सामना करने और सहायता के लिए ११,५०० करोड़ रुपए दिए जाएंगे। आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत पानी, बिजली, रेलवे, सड़क आदि जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए निधि दी गई है।

 

अन्य समाचार