अनिल मिश्र / पटना
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के प्रचार के अंतिम दिन एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वे 2002 से मुस्लिमों से नफरत कर रहे हैं। पीएम मोदी की मुलसमानों से नफरत की गारंटी है। अगर कल देश में दंगे हो जाएं तो इसके लिए मोदी ही जिम्मेदार होंगे।
एआईएमआईएम प्रमुख असुदद्दीन ओवैसी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिहार के मुस्लिम बाहुल्य किशनगंज में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश में करीब 14 करोड़ मुसलमान की आबादी है। यह देश का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समाज है। मोदी देश के 140 करोड़ के प्रधानमंत्री हैं। क्या वे मुसलमानों के प्रधानमंत्री नहीं हैं। इसके पहले असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज लोकसभा सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार अखतरुल ईमान को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। इस अवसर ओवैसी ने कहा कि 26 अप्रैल को आपको एक तारीख बनाने हैं। उस दिन जुमां का दिन है, मुबारक का दिन है।
उस दिन शैतानी ताकत को कामयाबी नहीं मिलेगी न ही शैतान कामयाब होगा। उस दिन आपको कामयाबी मिलेगी। इस विवादित बयान पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि शुक्रवार संतोषी मां का दिन है। उस दिन संतोषी मां दुष्टों की दुष्टता नाश करती हैं। गौरतलब हो कि किशनगंज सहित कटिहार, पूर्णिया, अररिया और दरभंगा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। किशनगंज में लगभग 68 फीसदी मुस्लिम परिवार रहते हैं। आजादी के बाद से 1967 में ही मात्र एक लखन लाल कपूर हिंदू उम्मीदवार किशनगंज से जीत पाए हैं। इसीलिए असदुद्दीन ओवैसी की नजर बिहार के ये पांच लोकसभा क्षेत्र पर है। बिहार के सत्रह विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम करीब 30 प्रतिशत तक है। यही कारण है कि असदुद्दीन ओवैसी विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव में हैदराबाद से बिहार का रुख करते हैं।