सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री मोदी महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। उनका मौजूदा व्यवहार और बात करने की शैली संविधान विरोधी है। इस तरह का तीखा तंज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व राजस्व मंत्री ने नरेंद्र मोदी पर कसा है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार की सराहना भी की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का पद सर्वोच्च पद है, न कि किसी पार्टी का। चुनाव के समय वे किसी दल का प्रचार करते हैं, इसे हम समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने पिछले ५-१० साल में क्या किया, देश की अर्थव्यवस्था किस तरह से बदली? शिक्षा प्रणाली को वैâसे विकसित किए? रोजगार वैâसे सृजित किए? क्या नागरिकों का जीवन स्तर बढ़ गया है? ये बातें बताना और अगले पांच साल की योजनाओं के बारे में बताना जरूरी है, लेकिन पीएम मोदी इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं। वे न रोजगार और न ही महंगाई की बात कर रहे हैं। किसी देश के संविधान में बुनियादी सिद्धांत सभी के लिए समान होते हैं। बालासाहेब थोरात ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि उनका आचरण और वाणी सिद्धांतों के विपरीत है।