मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, फेंकी चप्पल

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, फेंकी चप्पल

– चप्पल फेंकने वाले का नहीं लगा पता

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

चंडीगढ़ के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इस बार घटना उनके चुनाव क्षेत्र में घटी है। घटना को लेकर दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों के बीच मंथन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे, तभी उनके काफिले में धीमी गति से चल रही उनकी बुलेटप्रूफ कार पर भीड़ से किसी ने तेजी से एक चप्पल फेंक दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक तंग गली से गुजर रहा है और लोग उनके स्वागत में जयकारे लगा रहे हैं, लेकिन तभी किसी नाराज व्यक्ति ने चुपके से मोदी की कार पर अपनी चप्पल उछाल दी।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मंगलवार को पहली बार उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्हें कई कार्यक्रमों में भाग लेना था। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक चर्चाओं का विषय बनी हुई है। सवाल उठ रहे हैं कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा ऐसी है, जिसमें कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है, फिर इतनी बड़ी हिमाकत कोई कैसे कर सकता है? हालांकि, फेंकी गई चप्पल को सुरक्षाकर्मी ने तुरंत उठाकर भीड़ में ही फेंक दिया। जबकि चप्पल पर लगे फिंगर प्रिंट के जरिए जांच करनी चाहिए थी। काशी के लोग मोदी से नाराज हैं, इसलिए उनके जीत का मार्जिन भी काफी कम रहा है। मोदी ने वाराणसी में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने और किसानों को संबोधित करने को पहुंच रहे थे।

अन्य समाचार