मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी में बाबा काल भैरव के दर्शन कर प्रियंका-डिंपल यादव ने किया...

वाराणसी में बाबा काल भैरव के दर्शन कर प्रियंका-डिंपल यादव ने किया रोड शो, उत्साह से लबरेज दिखे समर्थक

उमेश गुप्ता / वाराणसी

लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में वाराणसी में मतदान किया जाना है। इसको लेकर सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक वाराणसी में रोड शो एवं जनसभा कर रहे है। इसी के तहत इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं सपा सांसद डिंपल यादव ने वाराणसी में दुर्गाकुंड स्थित दुर्गामंदिर से रोड शो शुरू किया। रोड शो में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।

दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर से प्रियंका गांधी वाड्रा एवं डिंपल यादव पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के स्वागत किया। इसके बाद रोड शो की शुरुआत किया। इस दौरान सपा – कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों पार्टी का झंडा लिए प्रियंका गांधी, डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। रोड शो में प्रियंका गांधी, डिंपल यादव के साथ गाड़ी में अजय राय भी शामिल थे।

रोड शो का काफिला मानस मंदिर, रविदास गेट होते हुए बीएचयू स्थित मालवीय प्रतिमा के पास पहुंचा तो दोनों नेत्रियों ने नमन करते हुए माल्यार्पण किया। इस दौरान हर हर महादेव, कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगें। जिसके बाद काफिला आगे सीर स्थित संत रविदास मंदिर तक बढ़ा। रास्ते में कार्यकर्ताओं ने फूलों से स्वागत किया। रोड शो संत रविदास मंदिर तक पहुंचा जहां हजारों की संख्या में लोग स्वागत के इंतजार कर रहे थे। दर्शन के बाद रोड शो की समाप्ति हुई।

इसके पहले प्रियंका गांधी एवं डिंपल यादव का आगमन वाराणसी के एयरपोर्ट पर हुआ यहां से दोनों नेत्रियों ने काशी के कोतवाल श्री बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया।

अन्य समाचार