लोकसभा में संविधान पर चर्चा की खूब चर्चा हो रही है। एक तरफ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का संसद में दिया गया भाषण सुर्खियां बटोर रहा है, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी के भाषण की आलोचना हो रही है। बता दें कि मोदी के संसद में दिए गए भाषण को कांग्रेस ने उबाऊ बताया है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि पीएम मोदी ने जो ११ संकल्प रखे हैं वह पूरी तरह से खोखले हैं। प्रियंका ने कहा कि पीएम का भाषण मैथ्स के डबल पीरियड जैसा उबाऊ था।
पीएम मोदी के भाषण पर सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री की बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है तो अडाणी के मामले पर चर्चा करानी चाहिए। सांसद ने कहा, `दशकों बाद ऐसा लगा कि गणित के `डबल पीरियड’ में बैठे हैं। नड्डा जी हाथ मल रहे थे और जब मोदी जी ने उनकी ओर देखा तो वह अचानक ऐक्टिंग करने लग गए कि मैं सुन रहा हूं। अमित शाह जी भी अपना सिर छू रहे थे। पीयूष गोयल जी लग रहे थे कि जैसे सोने वाले हैं।’ उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि वह कुछ नई बात बोलेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। उन्होंने जो ११ संकल्प रखे वह भी खोखले हैं। अगर उनकी भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है तो फिर अडाणी के ऊपर क्यों चर्चा नहीं हो रही है। कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद परिसर में मीडिया से कहा कि कांग्रेस ने सदन में इस बात का खुलासा कर दिया है कि यह पूरी सरकार अडाणी समूह के लिए चल रही है।