शोबिज की दुनिया में नाम और दाम कमाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। हाल ही में अपने दोस्त के साथ ऑनलाइन रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में पहुंची पश्चिम बंगाल की रहनेवलाी अभिनेत्री प्रियंका हलदार ने एक ऐसे एक्ट में भाग लिया, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना होने लगी। शो में एक मिनट से ज्यादा चले एक्ट में प्रियंका लाल रंग के एक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आर्इं, जबकि उनके दोस्त आदिल मोहम्मद उनके ड्रेस को कैंची से काटते हुए नजर आए। खैर, शो में उस वक्त बड़ा धमाका हुआ जब प्रियंका ने बताया कि वे शादीशुदा हैं और उनका १५ साल का एक बेटा भी है। इसके बाद लोगों ने उन पर अपने पति को धोखा देने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘न शरम न हया।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बहुत ही शर्मिंदा करनेवाला।’ एक ने लिखा, ‘इसके पति के लिए दुख हो रहा है, एक दर्शक के रूप में भी इसे देखना दुख की बात है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक पत्नी, मां और बेटी के रूप में यह असफल है।’