मुख्यपृष्ठग्लैमरप्रियंका की चमक

प्रियंका की चमक

करियर के शुरुआती दौर में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरनेवाली ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने जीवन में कभी हार नहीं मानी और संघर्ष करते हुए आज वे बॉलीवुड से हॉलीवुड पहुंच गर्इं। कभी अपने लुक के कारण तो कभी किसी और वजह से लोगों ने उन्हें न जाने क्या-क्या कहा, लेकिन आज उन्हें ट्रोल करनेवालों के मुंह बंद हो गए हैं। अपनी शादी की छठीं सालगिरह की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रियंका ने वैâप्शन में लिखा, ‘हमारी सालगिरह पर क्या खास तोहफा है। मालती हमारे दोस्तों और परिवार के साथ पसंदीदा मोआना भी है। ‘मोआना २’ बहुत मजेदार है! शानदार स्क्रीनिंग के लिए डिज्नी और डिज्नी एनिमेशन को धन्यवाद।’ प्रियंका की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा, ओह ला ला, मालती और अपनी सालगिरह के साथ अपनी मजेदार रात शेयर करने के लिए धन्यवाद!’ एक ने लिखा, ‘ठीक है, लेकिन क्या हम इस बारे में बात कर सकते हैं कि आप इतनी क्यों चमक रही हैं?’

अन्य समाचार