मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिप्रो. संजय सिंह को विधि में पीएचडी

प्रो. संजय सिंह को विधि में पीएचडी

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई के जाने-माने लाॅ प्रोफेसर संजय सिंह को नासिक के संदीप यूनिवर्सिटी ने विधि में पीएचडी की डिग्री प्रदान की है। उन्हें एमिटी यूनिवर्सिटी (मध्य प्रदेश) की उप निदेशक डाॅ. राखी सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली समिति ने उनके शोध प्रबंध को स्वीकृति देकर पीएचडी की उपाधि प्रदान की। संदीप यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, डाॅ. राजेंद्र झा, चेयरमैन डॉ. निसार रेशी, डीन डाॅ. सरवरी वैद्य आदि शामिल थे। संजय सिंह ने डाॅ. केवल उके के मार्गदर्शन में अपना शोध अभ्यास पूरा किया। वे मुंबई के सिद्धार्थ कॉलेज, ठाकुर कॉलेज, एमकेईएस कॉलेज, सीडब्ल्यूसी कॉलेज व अन्य कॉलेजों में विजिटिंग प्रोफेसर रहे हैं। वे मुंबई पुलिस और ठाणे पुलिस के लिए भी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। फिलहाल, वे बाल कल्याण समिति में गैर-सरकारी सदस्य हैं। लोक अदालत के पैनल के लिए भी उन्हें चुना गया है। प्रोफेसर संजय सिंह वर्तमान में बांद्रा स्थित आडवाणी कॉलेज आफ लाॅ में असोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्हें डाक्टरेट की उपाधि मिलने पर कई लोगों ने बधाई दी है।

अन्य समाचार