-साकीनाका से घाटकोपर मेट्रो स्टेशन तक ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को होती है समस्या
अशोक तिवारी / मुंबई
अंधेरी-घाटकोपर लिंक रोड पर साकीनाका से लेकर घाटकोपर मेट्रो स्टेशन तक मुख्य सड़क पर एक भी सार्वजनिक और पे एंड यूज शौचालय नहीं होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है आने-जाने वाले राहगीरों को सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं मिल पाती है। वहीं स्थानीय नागरिकों के अनुसार, प्रशासन की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है, जबकि इसका प्रपोजल भी डाला गया है। नाम न छापने की शर्त पर एक महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि उनको नाकाबंदी, गणेश उत्सव, नवरात्रि और अन्य त्योहार के दौरान कई घंटे तक सड़क पर खड़ा रहना पड़ता है, लेकिन सुलभ शौचालय उपलब्ध न होने से काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
क्षेत्र की सड़कों के अगल-बगल का पूरा इलाका स्लम के रूप में जाना जाता है, जहां पर मेट्रो स्टेशन और घाटकोपर अंधेरी लिंक रोड मुख्य सड़क के अलावा अन्य छोटी-बड़ी सड़क जुड़ी हुई हैं। बता दें कि असल्फा-घाटकोपर लिंक रोड बनने के पहले उस समय इन जगहों पर ३ से ४ सुलभ शौचालय या पे एंड यूज शौचालय के रूप में चल रहे थे। इसके अलावा साकीनाका, मोहिलीगांव और असल्फा शिवसेना शाखा के पास एक-एक शौचालय थे। लेकिन २००७ में मेट्रो के निर्माण के समय सड़कों को चौड़ा करने के लिए सड़क के अगल-बगल मौजूद स्लम और सार्वजनिक शौचालयों को तोड़ दिया गया था। उसके बाद से आज तक एक भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण इन क्षेत्रों में नहीं किया गया है।
स्थानीय समाज सेवक प्रदीप बंड ने बताया कि मोहिली विलेज तिलक नगर स्कूल के पास एक शौचालय पास हुआ है, लेकिन २ साल से अभी तक बनाया नहीं गया। इसके अलावा असल्फा मेट्रो स्टेशन के नीचे पे एंड यूज शौचालय बनाने के लिए जगह है। हमने प्रपोजल भी डाला था, अभी तक कोई मंजूरी नहीं मिली है। इस पूरे रोड पर साकीनाका तक एक भी पे एंड यूज शौचालय नहीं है, जिससे लोगों को तकलीफ हो रही है। गौरतलब है कि साकीनाका से घाटकोपर जाने वाली सड़क पर काफी जगह है। वहां पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।