पैसे का लालच देकर विशेष समुदाय के लोगों से करवाते हैं डिलिवरी
बिहार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने दलित समाज के लिए विवादित बयान दिया है। सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम के दौरान रत्नेश सदा ने कहा कि दलित समुदाय (एससी-एसटी) के लोग पैसे के लालच में शराब की अवैध डिलिवरी करते हैं। उन्होंने कहा है कि एससी-एसटी वर्ग के लोग शराब के अवैध धंधे को लेकर बदनाम हैं। पैसे की लालच में इस समाज से जुड़े लोग शराब के धंधे में शामिल हो जाते हैं। इनकी गरीबी का फायदा उठाकर शराब माफिया इनसे शराब की डिलिवरी करवाता है।
रत्नेश सदा ने कहा कि दलित समुदाय के ज्यादा लोग अशिक्षित हैं। इसके कारण शराब माफिया इनका गलत इस्तेमाल करते हैं। मंत्री ने यह भी कहा है कि बिहार में शराब की होम डिलिवरी हो रही है। इसमें दलित समुदाय के लोग शामिल हैं। मंत्री ने ये बातें बिहार के सीतामढ़ी जिले के बखरी स्थित दलित बस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। बता दें कि रत्नेश सदा खुद दलित समुदाय से आते हैं।
मद्य निषेध मंत्री ने कहा कि दलित समुदाय के लोग शराबबंदी के बाद भी बदनाम हैं। ये लोग नासमझ हैं। गरीब और अशिक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इसी का फायदा उठाकर शराब माफिया इस वर्ग के लोगों से शराब की होम डिलिवरी करवाते हैं। जब ये लोग पकड़े जाते हैं तो सीधे जेल जाते हैं, लेकिन बड़े शराब तस्कर पुलिस से बच जाते हैं।