• पहले चरण में १० स्कूलों को शुरू करने का जनता को दिलाया भरोसा
सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे मनपा प्रशासन शहर में अंग्रेजी माध्यम के साथ ही सीबीएसई स्कूल शुरू करने जा रहा है। मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने पहले चरण में दो सीबीएसई और आठ अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू करने को लेकर नियोजन करने का आदेश शिक्षा विभाग को दिया है। इन स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग में हलचल शुरू हो गई है।
बता दें कि आयुक्त बांगर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस मौके पर आयुक्त ने सीबीएसई स्कूलों के पहले चरण में दो स्कूल शुरू करने का लक्ष्य मनपा शिक्षा विभाग को दिया है। इसमें से एक स्कूल स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से और दूसरा मनपा प्रशासन के माध्यम से शुरू करने का आदेश दिया है। जबकि पहले चरण में कम से कम १० और अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इन दोनों प्रकार के स्कूलों के लिए इस वर्ष तैयारी पूरी कर अगले शैक्षणिक वर्ष (२०२४-२०२५) के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। आयुक्त ने इसका समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए।
१५ जून से पहले छात्रों को मिलेंगी किताबें
मनपा के स्कूलों के छात्रों को स्कूल शुरू होने के पहले १५ जून किताबें उपलब्ध कराने का आदेश आयुक्त ने शिक्षा विभाग को दिया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को राज्य सरकार द्वारा किताबें नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। स्कूल शुरू होने के बाद किताबें मुहैया कराने से उसका सीधा असर छात्रों की शिक्षा पर पड़ता है।
बदलेगा यूनिफॉर्म का रंग
आयुक्त बांगर ने कहा कि यूनिफार्म और छात्र के आत्मविश्वास के बीच घनिष्ठ संबंध है। अत: स्थायित्व के साथ-साथ इसका रंग आकर्षक एवं निजी विद्यालयों की तरह यूनिफार्म भी विशिष्ट प्रकार का होना चाहिए। इसलिए मनपा के विद्यालयों में यूनिफार्म का रंग बदलने के निर्देश दिए हैं।