वसई। बदलापुर में स्कूल में पढ़नेवाली दो मासूम बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। इस घटना के विरोध में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने वसई तहसील कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की। इस दौरान शिवसेना ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्ताफे की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के वसई-विरार जिला अध्यक्ष मनोज म्हात्रे के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था। इस बाबत नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया। इसके अलावा वाशी के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर भी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की तरफ से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। शिवसेना के विट्ठल मोरे के मार्गदर्शन में शुरू किए गए आंदोलन में सैकड़ों शिवसैनिकों और नागरिकों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने महायुति सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इसके अलावा इस घटना के विरोध में कल्याण, अंबरनाथ, उल्हासनगर में रहनेवाला किन्नर समुदाय भी उतर आया है। इस समाज के लोगों ने बदलापुर-पूर्व पुलिस स्टेशन के सामने मोर्चा निकल कर अपना तीव्र विरोध जताया और नराधम को फांसी जैसी कठोर सजा की मांग की।