मुख्यपृष्ठनए समाचारअमेरिका में विरोध प्रदर्शन

अमेरिका में विरोध प्रदर्शन

अमेरिका में हिंदुओं ने बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन किया जिसमें भारतीय मूल के अमेरिकी व बांग्लादेशी हिंदू शामिल हैं। इन लोगों ने अमेरिकी प्रशासन से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। गौरतलब है कि शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में हालात बहुत खराब हैं। इसी क्रम में ३०० से अधिक भारतीय-अमेरिकी और बांग्लादेशी मूल के हिंदू ह्यूस्टन के शुगर लैंड सिटी हॉल में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से अपील करते हुए कहा कि वो बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार को रोकने और कमजोर समुदायों की रक्षा करने के लिए तत्काल एवं निर्णायक कदम उठाएं। हिंदू समुदायों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में हालिया वृद्धि क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा बन गई है। प्रदर्शन के आयोजकों ने बांग्लादेश में सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों की तत्काल सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और बाइडेन प्रशासन से आग्रह किया कि वह मानवता के खिलाफ हो रहे इन जघन्य अपराधों के दौरान मूकदर्शक ना बना रहें। आयोजकों ने बांग्लादेशी हिंदुओं को सतर्क रहने, ताजा स्थिति पर नजर रखने और किसी भी आपात स्थिति में मिलकर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

अन्य समाचार

एक हैं हम