मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनापर्याप्त उजाले की व्यवस्था की जाए

पर्याप्त उजाले की व्यवस्था की जाए

मैं `दोपहर का सामना’ के माध्यम से सायन स्टेशन मास्टर और संबंधित विभागीय अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराना चाहती हूं कि ब्रिज के नीचे रात में पर्याप्त उजाला नहीं रहने के कारण यात्रियों को सायन स्टेशन से धारावी मच्छी मार्वेâट की ओर आने-जाने में तकलीफ होती है। मुख्य रूप से महिलाओं और बुजुर्गों को अपने साथ चोरी-छिनैती होने की घटना का ज्यादा भय बना रहता है। अंधेरे का फायदा उठाते हुए बोगदे में अक्सर चोर-उचक्के भी खड़े रहते हैं, जो आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं। इन पर लगाम लगाने की दिशा में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ब्रिज के नीचे बोगदे में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था स्थापित कराने हेतु आवश्यक कदम उठाएं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
-रीता देवी, धारावी

अन्य समाचार