रिश्तों में प्यार और समझदारी बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार नासमझी की वजह से रिश्ते दरक जाते हैं। हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भाग लेनेवाले एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से जीवन में चल रही परेशानियों के बारे में बात की तो ‘बिग बी’ ने उसे अपने परिवार का एक ऐसा उदाहरण दिया, जिसे सुनने के बाद दर्शक ‘बिग बी’ के मुरीद हो गए। ‘केबीसी’ में भाग लेनेवाले सॉफ्टवेयर डेवलपर आशुतोष सिंह ने अमिताभ बच्चन को बताया कि लव मैरिज के कारण पांच वर्षों से उनके माता-पिता उनसे बातचीत नहीं कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि इस एपिसोड को देखने के बाद उनकी बातचीत उनके माता-पिता से शुरू हो सके। आशुतोष की बात सुनने के बाद ‘बिग बी’ ने अपने परिवार का उदाहरण देते हुए कहा, हम उत्तर प्रदेश के हैं, लेकिन हमारे परिवार में विविधता का उदाहरण बहुत है। मेरे भाई ने एक सिंधी परिवार में विवाह किया, मेरी बेटी पंजाबी परिवार में ब्याही है और बेटे का विवाह मैंगलोर में हुआ है। मेरे पिता हमेशा कहा करते थे कि हम देश के हर कोने से बहू लेकर आए हैं।’ ‘बिग बी’ ने कहा कि उनके परिवार में कोई भी बंधन नहीं था, बल्कि प्यार और समझदारी थी जो रिश्तों को मजबूत बनाती है। खैर, हम भी दुआ करेंगे कि ‘बिग बी’ के परिवार की तरह आशुतोष के परिवार में भी रिश्तों की मजबूती आ जाए और उनके माता-पिता सारे गिले-शिकवे भूलकर आशुतोष से बातचीत करना शुरू कर दें!