मुख्यपृष्ठग्लैमरऐड को लेकर ... `जादू' पर भड़की जनता

ऐड को लेकर … `जादू’ पर भड़की जनता

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं। हाल ही में वे एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन में नजर आए, जिसे देखकर फैंस ऋतिक द्वारा तंबाकू ब्रांड का प्रचार करने से नाराज हैं। इसी के साथ ही एक्टर पान मसाला ब्रांड के उत्पाद को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन में अभिनय करने के बाद विवादों में घिर गए। बुधवार को, एक नया वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें ऋतिक एक पान मसाला ब्रांड द्वारा लॉन्च की गई इलायची का प्रचार करते हुए दिखाई दिए। वीडियो में ऋतिक अपनी ऑन स्क्रीन लेडी लव के साथ टॉप गन और मिशन इम्पॉसिबल जैसी फिल्मों से टॉम क्रूज की तरह अभिनय करते हुए दिखाई दिए। फिर ऋतिक कार में बैठकर एक इलायची पान मसाले का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं। अब इस विज्ञापन को लेकर अभिनेता ऋतिक रोशन की ऑनलाइन आलोचना हो रही है। इसमें ऋतिक इलायची के दानों को प्रमोट करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा, `ये ऋतिक रोशन नहीं गुटखा रोशन बन गए हैं।’ एक अन्य ने लिखा, `इन अमीर लोगों के…और अमीर होने पर शर्म आती है।’

अन्य समाचार

एक हैं हम