-चिकित्सक से हाथापाई, गार्ड की पिटाई
-पहुंची पुलिस तो भागे गुंडे, केस दर्ज
विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
यूपी में चुनाव आचार संहिता लागू है। चुनाव अभी चल रहे हैं, लेकिन गुंडे निरंकुश हैं। गुरुवार को शहर से सटे एक मशहूर निजी अस्पताल में मरीज भर्ती कराने आए कथित तीमारदारों ने जमकर नंगा नाच किया। दुपहिया गाड़ियां सही जगह खड़ी करने के लिए टोके जाने पर न सिर्फ चिकित्सक से हाथापाई की, बल्कि परिसर में तैनात सुरक्षागार्ड को घसीट- घसीटकर पीटा। भागे तब, जब पुलिस मौके पर आई। फिलहाल, मामले में पुलिस ने चार लोगों पर एफआईआर दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वारदात गोसाईंगंज थानांतर्गत टांटियानगर स्थित जेपीके अस्पताल की है। बताया जाता है कि शाम करीब साढ़े चार बजे कुछ लोग एक मरीज को भर्ती कराने के बहाने अस्पताल में दाखिल हुए, जिनके साथ बाइक पर भी कई लोग जबरन परिसर में घुस आए। जिन्हें सुरक्षा गार्ड ने नियत स्थान पर वाहन पार्क करने के लिये टोका तो वे आपा खो बैठे और उत्तेजित होकर गार्ड से मारपीट करने लगे। उसे गेट पर ही उठाकर पटक दिया। इसके बाद इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक जितेंद्र से भी हाथापाई और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर हमलावर मौके पर से भाग निकले। गोसाईंगंज के थानेदार धीरज कुमार ने बताया कि सुरक्षा गार्ड रामकेवल यादव की तहरीर पर वारदात के संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वारदात में संलिप्त चार लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।