अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद की पैंâस जमकर आलोचना कर रहे हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्प्रâेंस में उन्हें एक ऐसे सवाल का सामना करना पड़ा, जिसके लिए वे तैयार नहीं थे। दरअसल, पत्रकार ने मसूद से सवाल करते हुए पूछा, ‘शान, आपने कहा था कि जब तक पीसीबी आपको मौका दे रही है, तब तक आप इस पद पर बने रहेंगे। लेकिन क्या आपका विवेक आपको नहीं कहता है कि आप लगातार हार रहे हैं और प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं हैं। आपको कप्तानी का पद छोड़ देना चाहिए।’ इस सवाल पर नाराज मसूद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया डायरेक्टर समी उल हसन की ओर देखा और फिर पत्रकार की ओर देखते हुए चेहरे पर मुस्कान के साथ उन्होंने सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद मामले की गंभीरता को संभालते हुए समी उल हसन ने कहा, ‘आप सभी से एक विनम्र अनुरोध है। आपके सामने पाकिस्तान का कप्तान बैठा है। आप बिल्कुल सवाल कर सकते हैं, लेकिन कृपया सम्मान दिखाएं। आपने जो सवाल पूछा, वह पाकिस्तान के कप्तान से पूछने का सही तरीका नहीं था।’