मुख्यपृष्ठनए समाचारपब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करनेवालों हो जाओ सावधान!

पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करनेवालों हो जाओ सावधान!

आज के इस डिजिटल युग में इंसान हर वक्त अपने मोबाइल के साथ ही होता है। ऐसा एक भी पल नहीं होता, जहां वो अपने मोबाइल को छोड़ता हो। इसी के साथ ही पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल भी धड़ल्ले से किया जाता है। वैसे भी आज के जमाने में अगर कोई चीज फ्री मिलती है तो हर कोई उसका फायदा तो उठाना चाहता ही है, लेकिन कई बार यही चीजें नुकसानदायक बन जाती हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया हैं, जिसमें कहा गया है कि अगर आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो अभी से सावधान हो जाइए वरना आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसी के चलते मिनिस्ट्री की तरफ से कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ने ‘एक्स’ पर लोगों के साथ कुछ टिप्स शेयर किए हैं, ताकि इनसे बचा जा सकें।
बता दें कि सरकार की ओर से जारी किए पोस्ट में लोगों को पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, यही सब बताया गया है, क्योंकि आए दिन फ्रॉड, ठगी, हैकिंग या साइबर अटैक जैसे मामले सामने आते रहते हैं। इन्हीं मामलों को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है, क्योंकि अधिकतर लोग इंटरनेट यूज करने के लिए पब्लिक वाई-फाई का यूज करने लगते हैं और फिर वे हैकर्स के शिकार हो जाते हैं। हालांकि, कुछ सावधनी बरतने के लिए कुछ टिप्स अपनाकर इस खतरे से बचा जा सकता है।
अगर आप कहीं भी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने मोबाइल में कनेक्ट करने से पहले वहां मौजूदा स्टाफ से नेटवर्क का नाम पूछ लॉगिन करें, जोकि सही तरीका है। इसके अलावा पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते वक्त बैंक या फिर ऑनलाइन शॉपिंग जैसी सेंसिटिव एक्टिविटी करने से बचें।

अन्य समाचार