मुख्यपृष्ठनए समाचारपब्लिक की मेमोरी होती है शॉर्ट!.. अहंकार को दर्शाता है फडणवीस का...

पब्लिक की मेमोरी होती है शॉर्ट!.. अहंकार को दर्शाता है फडणवीस का बयान

सामना संवाददाता / मुंबई

पब्लिक की मेमोरी बहुत ही शॉर्ट होती है, क्योंकि हमने क्या कहा यह आज लोगों के ध्यान में ही नहीं रहता है। राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री का यह बयान अहंकार को दर्शाता है। महाराष्ट्र की जनता इस तरह शॉर्ट मेमोरी कहनेवालों को कतई माफ नहीं करेगी। इस तरह का सीधी हमला राकांपा (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर सुनाया है। पुणे में भारतीय जनता पार्टी के सम्मेलन में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपस्थित लोगों के बीच जोश में आकर एक विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि पब्लिक की मेमोरी शॉर्ट होती है। फड़णवीस ने कहा कि आज लोगों को याद नहीं है कि उन्होंने कल क्या कहा था। राकांपा विधायक रोहित पवार ने इस बयान पर फडणवीस को जमकर सुनाया है। चुनाव के नजदीक आते ही योजना लाते हो। यह महाराष्ट्र की स्वाभिमानी जनता को पता है। यह महाराष्ट्र है, मध्य प्रदेश नहीं है। इसलिए आपके पापों के घड़े को स्वाभिमानी महाराष्ट्र फोड़े बिना नहीं रहेगा। यह ध्यान रखें। इस तरह की चेतावनी भी रोहित पवार ने दी।

अन्य समाचार