मुख्यपृष्ठनए समाचारवाशी में देर रात तक चल रहे पब ...उड़ाई जा रही हैं...

वाशी में देर रात तक चल रहे पब …उड़ाई जा रही हैं नियमों की धज्जियां

नई मुंबई। वाशी में कुछ पब सेंटर नियमों को ताक पर रखकर सुबह ६ बजे तक चलाए जा रहे हैं, जबकि उन्हें रात डेढ़ बजे तक ही खुलने की अनुमति है। इसके बावजूद भी वाशी पुलिस स्टेशन की हद में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पब सेंटर सुबह ६ बजे तक धड़ल्ले से चल रहे हैं। बता दें कि अभी हाल ही में नई मुंबई पुलिस आयुक्तालय की हद में एक पब में देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा पब्स को जल्द बंद करने का निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कुछ जगहों पर देर रात तक पब चलाए जा रहे हैं। वाशी सेक्टर-३० स्थित स्टेशन के समीप पब सुबह ६ बजे तक बेखौफ चलाया जा रहा है। इस संदर्भ में वाशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीकांत चांदेकर ने बातचीत के दौरान बताया कि पब को रात डेढ़ बजे तक खुलने की अनुमति है। कानून की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार