भारत में एक तरफ आईपीएल चल रहा है वहीं, दूसरी तरफ सात समंदर पार भारत के टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा अलग ही तैयारी में लगे हुए हैं। आगामी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के मद्देनजर पुजारा इंग्लैंड की धरती पर कमाल कर रहे हैं। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड काउंटी क्लब ससेक्स का हिस्सा हैं। वो इस टीम का नेतृत्व भी कर रहे हैं। शानदार बैटिंग परफॉर्मेंस के दम पर पुजारा ने डरहम के खिलाफ मैच के दौरान अपनी टीम को जीत दिलाई। पहली पारी के दौरान पुजारा के बैट से शतक आया। ससेक्स के लिए पहली पारी के दौरान ११५ रन ठोक दिए थे। इस प्रदर्शन के दम पर ही ससेक्स की टीम पहली पारी के आधार पर डरहम के सामने बुरी तरह से पिछड़ने से बच गई। डरहम को केवल ४२ रनों की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में विरोधी टीम १८९ रन पर ऑलआउट हो गई। पुजारा ने दूसरी पारी में ३५ रन बनाए। आईपीएल के तुरंत बाद हिंदुस्थान की टीम को इंग्लैंड की धरती पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। वहां, हिंदुस्थान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। ऐसे में इंग्लिश कंडीशन के हिसाब से खुद को तैयार कर वो भारतीय टीम को ही फायदा पहुंचा रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने बीते काउंटी सीजन के दौरान ससेक्स की तरफ से खेलते हुए रनों का अंबार लगा दिया था। उन्होंने २०२२ में इस क्लब के तरफ से खेलते हुए तीन दोहरे शतक ठोक दिए थे। उन्होंने तब ७ मैचों की १० पारियों में १२४ की औसत से ९९७ रन बना दिए थे।