मुख्यपृष्ठखेलपूनिया पर लगा बैन...

पूनिया पर लगा बैन…

 

टोक्यो ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनि‍या पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने कड़ा एक्शन लिया है। ‘नाडा’ ने एंटी डोपिंग कोड के उल्लंघन करने की वजह से इस खिलाड़ी पर ४ साल का बैन लगाने का पैâसला लिया है। नाडा के इस कदम के बाद अब उनका करियर न सिर्फ खत्म माना जा रहा है, बल्कि इस प्रतिबंध की वजह से वो आगे कोचिंग भी नहीं दे पाएंगे। बता दें कि यह प्रतिबंध नेशनल टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल के दौरान १० मार्च को डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने की वजह से लगाया गया है। सभी खिलाड़ी डोप सैंपल देने के लिए बाध्य होते हैं और इस तरह का विरोध करने की वजह से २३ अप्रैल को ही बजरंग को निलंबित कर दिया गया था। इस पैâसले के सामने आने के बाद कुश्ती की संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भी उनको निलंबित कर दिया था। नाडा द्वारा निलंबित किए जाने के बाद बजरंग ने इसके खिलाफ चुनौती दी थी, दो बार सुनवाई भी हुई, लेकिन पैâसला उनके हक में नहीं आया।

अन्य समाचार