किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए सितारे कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। कुछ भी मतलब कुछ भी। बस, फिल्म हिट हो जानी चाहिए। कुछ यही हाल इन दिनों `जरा हटके, जरा बचके’ के स्टार विकी कौशल और सारा अली खान का है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ये दोनों राजस्थान जा पहुंचे और वे वहां केवल पहुंचे ही नहीं, बल्कि अजमेर शरीफ की दरगाह के बाद दोनों रामसर गांव में १७० लोगों की ज्वॉइंट फैमिली वाले मोहनलाल माली के परिवार से भी मिले। इस दौरान इन दोनों सितारों ने इस परिवार के साथ जमकर मस्ती की और महिलाओं के साथ रसोई में चूल्हे पर रोटियां सेंकी। साथ ही डांस भी किया। इन दोनों सितारों का इस राजस्थानी परिवार के डांस, मस्ती, मजाक का वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि विकी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस परिवार के साथ की कई फोटोज और वीडियो शेयर किए। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- `गॉसिप सेशन…सपरिवार…१७० लोगों की ज्वॉइंट फैमिली… जितना बड़ा परिवार उतना ही बड़ा दिल… दिल से राम राम है आप सबको।’ वैसे पंजाबी मुंडा और खम्मा घणी का ये कॉम्बिनेशन तो बस देखते ही बन रहा था।