पर्पल लव

सुहाना खान बी-टाउन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टार किड्स में से एक हैं। उन्होंने अपना स्क्रीन डेब्यू तो कर लिया है बस अब उन्होंने बड़े परदे पर देखना बाकी है। किंग खान की बेटी अब बड़े ब्रांड के साथ दिखाई देंगी। ब्रांड का नाम ‘लक्स’ है, जिसके साथ अब सुहाना नजर आएंगी। उनकी एक पर्पल ड्रेस में तस्वीर भी सामने आई है। पर्पल कार्पेट पर चलती सुहाना बड़ी ही प्यारी लग रही हैं। सुहाना की सुहानी मुस्कान देखकर फैंस पानी-पानी हो गए हैं। इस दौरान एक्ट्रेस को बेहद स्टाइलिश लुक में देखा गया, जिसके चलते वे महफिल में सबका फोकस रहीं। लुक की बात करें तो सुहाना पर्पल कलर के ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस में स्टनिंग दिखीं। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंपलीट किया। पर्पल स्टाइलिश ड्रेस के साथ सिल्वर हील्स पहने और खुले बालों में सुहाना खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने खूब पोज भी दिए। बता दें कि लक्स की ब्रांड एंबेसडर बनकर सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान के नक्श-ए-कदम पर चली हैं।

अन्य समाचार