फिल्म `पुष्पा’ में `झूकेगा नहीं साला’ डायलॉग बड़ा चर्चित हुआ था। इस डायलॉग में एक्टर अल्लू अर्जुन का स्वैग देखकर सभी उनके पैâन हो गए थे। लेकिन लगता है फिल्म में न झुकनेवाला `पुष्पा’ रियल में थोड़ा डर गया। यही वजह है कि अल्लू ने अपने घरवालों को किसी अन्य जगह पर शिफ्ट किया है। दरअसल, रविवार को कुछ लोगों ने उनके घर पर तोड़फोड़ की थी। हमलाकर संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में महिला की मौत के बाद न्याय की मांग कर रहे हैं। इसीके चलते उन्होंने एक्टर के हैदराबाद स्थित घर पर हंगामा किया। उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के सदस्यों के रूप में पहचाने गए प्रदर्शनकारियों ने तेलुगु सुपरस्टार की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया। हमले के बाद एक्टर के बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को अपना घर छोड़ना पड़ा है और उन्हें सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है।