मुख्यपृष्ठखेलराजस्थान पहुंचे ‘पुष्पा’

राजस्थान पहुंचे ‘पुष्पा’

‘पुष्पा’ फेम एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा-२’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘पुष्पा’ की अपार सफलता के बाद एक्टर पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। अब उनके चाहने वाले ‘पुष्पा’ के सीक्वेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अल्लू अर्जुन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी पैâमिली के साथ राजस्थान में छुट्टियां मनाते दिखाई दे रहे हैं। अल्लू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी सी पैâमिली फोटो शेयर की है, जिसमें अभिनेता अपनी पत्नी स्नेहा, बेटी अरहा और बेटे अयान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो को अपलोड करते हुए उन्होंने वैâप्शन में लिखा, ‘यहां इतना प्यारा समय बिताया… परिवार के साथ एक छोटा सा स्वीट ब्रेक।’ अल्लू अर्जुन इस फोटो में सफेद पैंट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि स्नेहा ऑरेंज ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अल्लू अर्जुन ने फिलहाल ‘पुष्पा-२’ की शूटिंग से ब्रेक लिया है और वो अपनी पैâमिली के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो रणथंभौर का वायरल हुआ था। उस वीडियो में भी वो अपनी पैâमिली के साथ समय बिताते नजर आए थे। अल्लू अर्जुन काम से फुर्सत निकालकर अपने पैâमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते हैं। बता दें, हाल ही में खबर आई थी कि ‘पुष्पा-२’ के निर्देशक सुकुमार फिल्म के अभिनेता अल्लू के जन्मदिन को खास बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ८ अप्रैल को अभिनेता अपना ४१वां जन्मदिन मनाएंगे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सुकुमार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के इस खास मौके पर ‘पुष्पा-२’ से उनका फर्स्ट लुक शेयर कर सकते हैं या फिल्म का टीजर भी इस मौके पर रिलीज किया जा सकता है।

अन्य समाचार