अल्लू अर्जुन की फिल्म `पुष्पा’ का क्रेज अभी भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट का भी बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है। फिल्म के सुपरहिट डायलॉग `पुष्पा, झुकेगा नहीं…’ की ही तर्ज पर अब फिल्म के नए पोस्ट को लेकर लोग यही कह रहे हैं कि `पुष्पा, चलेगा नहीं!’ दरअसल, हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। लेकिन उस पर भी अब बवाल मच गया है। नोज रिंग, गले में मुंड की जगह नींबू की माला और पूरी तरह से काली मां का गेटअप दिखाने की कोशिश की गई। इस खौफनाक लुक को कुछ तो पसंद कर रहे हैं लेकिन कुछ को ये हिंदू धर्म का अपमान लगा। इस पोस्टर को देखकर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो फिल्म ‘भूल भुलैया’ की मंजूलिका लग रहा है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘देवी की तरह भेष रखकर हाथ में पिस्तौल पकड़ा हुआ है। मूवी में गैंगस्टर का किरदार अदा कर रहा है, किसी को हमारी आस्था का मजाक करने हक नहीं है।’ वहीं कई दूसरे यूजर ने भी इस पर आपत्ति जताई है।