मुख्यपृष्ठनए समाचारसरपंच के हत्यारे आका और मंत्री काका,दोनों को जेल में डालो!...जनाक्रोश मोर्चा...

सरपंच के हत्यारे आका और मंत्री काका,दोनों को जेल में डालो!…जनाक्रोश मोर्चा में एक सुर में हुई मांग

धनंजय मुंडे पर धस ने बोला हमला
सामना संवाददाता / मुंबई
संतोष देशमुख हत्या प्रकरण में कल ७ आरोपियों पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है। भाजपा विधायक सुरेश धस ने मांग की है कि आठवें आरोपी को भी मकोका के तहत लाया जाए और उस पर धारा ३०२ लगाई जाए। सुरेश धस ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे `आका’ का हाथ है और वह मुख्य साजिशकर्ता है। धस ने दावा किया कि १९ अक्टूबर को `आका’ ने खुद सतपुड़ा बंगले पर बैठक की थी, फिर वह अब तक आरोपी क्यों नहीं है? उन्होंने धनंजय मुंडे को आका करार देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा लिए जाने की मांग की।
उन्होंने यह भी कहा कि संतोष देशमुख की हत्या १.५ करोड़ रुपए के लिए की गई। सुरेश धस ने आरोप लगाया कि संतोष देशमुख को निर्दयता से मारा गया। उन्होंने कहा कि संतोष पानी मांग रहा था, लेकिन उसे पानी तक नहीं दिया गया। हत्या का वीडियो बनाकर `आका’ को भेजा गया। संतोष देशमुख और सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए धाराशिव में जनआक्रोश मोर्चा में वे बोल रहे थे।

अन्य समाचार