मुख्यपृष्ठग्लैमरसदमे में रानी

सदमे में रानी

२४ मार्च को अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें लेने वाले फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा गम देकर गए हैं। उनका यूं चले जाना इंडस्ट्री को एक खालीपन दे गया है। यह सूनापन बॉलीवुड की `मर्दानी’ रानी मुखर्जी को भी हुआ है। `मर्दानी’ और `लागा चुनरी में दाग’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुकी रानी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि `दादा के निधन की खबर से मैं बहुत सदमे में हूं। मैंने कुछ ही दिन पहले उनसे बात की थी, जब मैं अमृतसर गई थी। उन्होंने मुझे अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए फोन किया था। हमारे बीच लंबी बातचीत हुई। वो वीडियो कॉल करना चाह रहे थे, लेकिन उस वक्त नेटवर्क अच्छा नहीं था, इसलिए मैं उनके साथ वीडियो कॉल नहीं कर सकी। हम इसी हफ्ते मिलने वाले थे, लेकिन यह इतनी अप्रत्याशित घटना हो गई। उनकी पत्नी (पांचली बौदी) ने मुझे सुबह ४ बजे फोन करके खबर दी। यह वास्तव में दुखद और चौंकानेवाला है कि दादा अब नहीं रहे।’

अन्य समाचार