रोजाना बिग बॉस ओटीटी में आनेवाले प्रतियोगियों के नामों का खुलासा हो रहा है। बड़ा-पाव गर्ल के बाद अब इसमें एक नया नाम जुड़ा है क्वीन खान का। असल में इनका पूरा नाम सना सुल्तान खान है और ये सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं और इनकी अदाओं के लाखों चाहनेवालों की फौज है। इनका अंदाज वाकई किसी क्वीन की तरह है तभी तो लोगों के बीच सना की बजाय इनका नाम क्वीन खान मशहूर हो गया है। बता दें कि सना एक मॉडल, अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। बता दें कि क्वीन ने बतौर ब्लॉगर अपना करियर शुरू किया था। उन्हें शैरी मान के ‘दिलवाले’ और बी प्राक के ‘रूहेदारियां’ जैसे म्यूजिक वीडियोज के लिए भी जाना जाता है। अब देखना है कि बिग बॉस में क्वीन अपने हॉट सीन से क्या गुल खिलाती हैं।